फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के कोल्हाड़े निवासी जमील उर्फ सोमारु 70 वर्ष की मौत हो गई। इस्लाम उर्फ विफई 65 वर्ष दोनों सगे भाई हैं और मध्य प्रदेश के रायपुर जिले में बीएसएनएल विभाग में कार्यरत थे। रायपुर में मकान बनवाकर रह भी रहे थे। छोटे भाई इस्लाम के लड़के की शादी 2 नवंबर को होना है उसी के लिए पिंडरा के मकान का पेंट करवाने के लिए गांव आए थे शादी भी गांव से होनी थी। सुबह सूचना मिली कि बड़े भाई जमील उर्फ सोमारु की हालत खराब चल रही है। यह सुनते ही इस्लाम उर्फ विफई की तबीयत खराब हो गई और उनका इंतकाल हो गया उनके इंतकाल की खबर सुनते ही एक घंटे के बाद जमील का भी इंतकाल हो गया दोनों भाइयों का दफनाने का कार्य रायपुर में ही होगा।
परिजनों में मचा कोहराम
इसी तरह पिंडरा गांव सभा में सोमवार को दीपावली के दिन बड़ा अशुभ रहा जहां दो सगे भाइयों की मौत एक घंटे के अंतराल पर हुई वही रमईपुर के एक किसान जियालाल 65 वर्ष का हार्ट अटैक से मौत हो हुई। इसी तरह उमराव सिंह 63 वर्ष पिंडरा ग्राम सभा की भी मौत अचानक हो गई, पिंडरा के ही असिला मौजा निवासी मोइनुद्दीन 68 वर्ष की मौत हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार उर्फ रामू गुप्ता ने बताया कि आज दीपावली जरूर है लेकिन हमारे गांव सभा में सोमवार का दिन दुख भरा रहा। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में ग्राम प्रधान कमलेश सोनकर, विवेक गुप्ता, मुख्तार खां,एडवोकेट गुड्डू खां, इकराम भाई अनूप जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मृतकों के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में ऐसी घटना होने से गांव के लोगों ने फैसला किया है कि वे दीपावली नहीं मनाएंगे। पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी तरह-तरह की चर्चा रही।