कुल्हाल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने दून-पांवटा फोरलेन का निर्माण करा रही कंपनी पर पंचायती भूमि से अवैध रूप से मिट्टी उठाकर उसे निर्माण कार्यों में उपयोग करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मिट्टी उठाने के कारण बन गए गहरे गड्ढों के पास खड़े होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच करके कार्रवाई करने की मांग की।ग्रामीणों ने कहा कि बाबा भूरे शाह की मजार पर जाने वाले रास्ते के पास स्थित पंचायती भूमि से दून-पांवटा फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी मिट्टी उठवा रही है। जिस स्थान से मिट्टी उठाई जा रही है, वहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों के मकान बने हुए हैं। जेसीबी व बड़ी मशीनों से किए जा रहे मिट्टी के उठान से बीस-बीस फिट गहरे 11 गड्ढे बन गए हैं।
इस प्रकार की स्थिति से न सिर्फ मकानों के गिरने का खतरा पैदा हो गया है बल्कि बरसात में गड्ढे में पानी भरने के कारण क्षेत्र में दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। उन्होंने कंपनी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल से मामले की जांच करके कंपनी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जसबीर सिंह ने बताया कि जिस स्थान की बात ग्रामीण कर रहे हैं, वहां उनका पत्थर का स्टाक था, जिससे पत्थर उठाए जा रहे हैं। कंपनी मिट्टी का उठान नहीं करा रही है। फिलहाल मौके से मशीनों को हटा लिया गया है। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम सभा सदस्य खालिद मलिक, लुकमान, गुलफाम, थोत्तू, जुल्फिकार, उमैर, इरशाद आदि शामिल रहे।