दो बच्चों को अगवा कर एक को बेचने के मामले में ढाई महीने से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। मामला कैंट क्षेत्र का है। रीना निवासी कस्बा झालू बिजनौर हाल निवासी यमुना कॉलोनी देहरादून ने दो जनवरी को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनका फुफेरा भाई राकेश उन्हें और उनके दो बच्चों को बहला-फुसलाकर बिजनौर ले गया था। इस दौरान राकेश ने अपने साथी राहुल और उसकी पुत्री के साथ मिलकर उसके दो वर्षीय बच्चे को धामपुर क्षेत्र में प्रियंका और सैन्टी को दो लाख रुपये में बेच दिया।
पुलिस में शिकायत किए जाने की सूचना मिलने पर आरोपियों ने उसके पांच वर्षीय बेटे को देहरादून स्थित उसके घर के पास छोड़ दिया।पुलिस ने इस मामले में राकेश, तानिया, प्रियंका और सैंटी को अमरोहा एवं धामपुर से गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ में राहुल निवासी काफियाबाद थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का नाम भी सामने आया। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था। ऐसे में एसएसपी की ओर से आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।बृहस्पतिवार को पुलिस ने कैंट क्षेत्र से इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इनामी बदमाश को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।