उत्तर प्रदेश के रामपुर के खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम धावनी बुजुर्ग का मजरा कंचनपुर निवासी देवकी नंदन की हत्या की गई थी। यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी विमलेश ने ही की थी। विमलेश ने यह कदम अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला के बेडरूम से नशे की गोलियां भी बरामद की हैं। खजुरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार के अनुसार ग्राम धावनी बुजुर्ग का मजरा कंचनपुर निवासी दिवंगत रामेश्वर दयाल के पुत्र गंगाराम ने खजुरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके छोटे भाई देवकी नंदन व उसकी पत्नी विमलेश का आपस में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था। 21 जून की रात में उसके भाई देवकी नंदन की पत्नी विमलेश ने उसके भाई की शराब में नशे की गोलियां मिला दीं, जिसके सेवन से उसके भाई देवकी नंदन की मृत्यु हो गई।
उन्होंने भाई की हत्या का आरोप विमलेश पर लगाया। थाना प्रभारी ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह नामजद विमलेश पत्नी देवकी नंदन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। महिला की निशानदेही पर कमरे में बेडरूम की दराज में कपड़ों के नीचे रखी अल्प्राजोलम टैबलेट का एक पत्ता भी बरामद किया गया। बकौल पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी शादी करीब छह वर्ष पूर्व देवकी नंदन से हुई थी। जिससे उसके पास ढाई वर्ष का एक बेटा हितेश भी है। उसका पति मजदूरी करता था।महिला का कहना था कि उसका पति ने कुछ दिनों से शराब पीना शुरू कर दिया और अक्सर शराब पीकर मारता पीटता था। 21 जून की शाम को उसका पति खजुरिया की बाजार से चिकन और शराब लेकर आया था। उसने चिकन बनाया था और शराब पीने लगा था। वह शराब की आधी बोतल छोड़कर घर से बाहर निकल गया। इस दौरान उसने घर में रखी नींद की गोली के पत्ते में से चार गोली शराब की बोतल में डाल दीं। इसके बाद आकर देवकी ने गोलियां मिलीं शराब पी ली। महिला का कहना है कि उसने शराब की बोतल में गोलियां इसलिए डालीं, ताकि उसका पति बिना लड़ाई झगड़ा किए ही सो जाए और उसके साथ मारपीट न करे, लेकिन उसके पति की मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर देवकीनंदन की हत्या का पर्दाफाश कर दिया गया है।
आखिर अनाथ हो गया मासूम हितेश
खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम धावनी बुर्जुग का मुजरा कंचनपुर निवासी देवकी नंदन की 21 जून की रात घर में ही मृत्यु हो गई थी। देवकीनंदन की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी विमलेश फंस गई। पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में देवकी नंदन व विमलेश के ढाई वर्षीय पुत्र हितेश के भविष्य को लेकर लोग चर्चा करने लगे। लोगों का कहना था कि पिता की मृत्यु हो गई और मां जेल चली गई। ऐसे में हितेश अनाथ हो गया है। हालांकि, मासूम हितेश को उसकी दादी मालदेई अपने पास रखे हुए हैं।
विमलेश ने दस दिन पहले तो नहीं रच ली थी हत्या की साजिश
पुलिस के अनुसार देवकी नंदन के कमरे के बेडरूम से नशे की जो गोलियां बरामद की हैं। उन गोलियों को विमलेश ने दस दिन पहले ही देवकी नंदन से खजुरिया के एक मेडिकल स्टोर से मंगाया था। उसने उन गोलियों का खुद तो इस्तेमाल किया नहीं, बल्कि अपने पति की शराब में मिलाकर उसे मौत घाट जरूर उतार दिया। पुलिस का मानना है कि संभावना है कि महिला ने राेजमर्रा के लड़ाई-झगड़े से तंग आकर अपने पति को नशीली गोलियों वाली शराब पिलाकर मार डालने की साजिश पहले ही रच ली होगी।