Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधलकड़ी के बंटवारे को लेकर हुई थी युवक की हत्या

लकड़ी के बंटवारे को लेकर हुई थी युवक की हत्या

बाजपुर। केलाखेड़ा थाने के गांव रम्पुरा काजी निवासी सेठ सिंह उर्फ सेठा (35) बीती 25 फरवरी 2024 को अपने घर से कुछ साथियों के साथ जंगल से लकड़ी लेने की बात कह कर गया था। लेकिन सेठा घर नहीं लौटा। परिजनों की ओर से गुमशुदगी की सूचना मौखिक रूप से केलाखेड़ा पुलिस को दी गई थी।दो महीने पहले यूपी के पीपली जंगल में हुई केलाखेड़ा के युवक की हत्या के मामले में यूपी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है। रात में यूपी के मिलकखानम रामपुर क्षेत्र के पीपली जंगल में गोली लगा सेठा का शव मिला था। मृतक के परिजन ने सेठा की हत्या होने की आशंका जताई थी जिस पर यूपी के मिलकखानम थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की जिसमें तीन लोगों के नाम उजागर हुए।

शुक्रवार को सूचना पर मिलकखानम थाना पुलिस ने पदमपुर तिराहे से कुलवंत सिंह उर्फ काका निवासी गुलाब सिंह का मझरा रम्पुरा काजी थाना केलाखेड़ा, आसिम निवासी मझरा मर्दान थाना गदरपुर और इरफान अली निवासी कनकटा थाना गदरपुर को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया। मिलकखानम थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 302/201 और 34 के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जंगल में चोरी से लकड़ी काटने के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। आरोपियों ने सेठा की हत्या करना कुबूल किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार, एसआई सुरेश कुमार, प्रबल प्रताप, भारत, विक्की देवल शामिल है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments