रामनगर। बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्वक और सौहार्द के माहौल में मनाने को लेकर रामनगर कोतवाली परिसर में मंगलवार शाम प्रशासन द्वारा एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने की। बैठक में सीओ सुमित पांडे, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, सभासद और विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक बैठक में ईद-उल-अजहा को लेकर सुरक्षा, साफ-सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि बकरीद का त्यौहार 7 जून को मनाया जाएगा. यह पर्व रामनगर में तीन दिन तक मनाया जाएगा।
प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि 7 जून की सुबह 6 बजे से 11 बजे तक क्षेत्र में पानी और बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया गया है। प्रमोद कुमार, एसडीएम रामनगर ने कहा कि त्यौहार के दौरान नगर में साफ-सफाई बनी रहे और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए खास निर्देश जारी किए गए हैं। मुस्लिम समाज के लोगों से आग्रह किया गया है कि कुर्बानी पूरी तरह से नियमों के तहत की जाए. साथ ही यह भी कहा गया है कि जानवरों के अवशेष नालियों, नहरों या सार्वजनिक स्थलों पर न फेंके जाएं, जिससे गंदगी और बीमारी फैलने की आशंका न हो। कोई भी व्यक्ति कुर्बानी की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेगा। इस प्रकार की गतिविधियों से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। – प्रमोद कुमार, एसडीएम, रामनगर
कोसी नदी के आसपास प्रवेश पर रोक। इस दौरान यह भी बताया गया कि मानसून की शुरुआत हो चुकी है. कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोसी बैराज, गर्जिया मंदिर क्षेत्र और नदी के आसपास लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. इन संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात रहेगा और सिंचाई विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बाइक पर ट्रिपल सवारी और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बकरीद शांति से मनाने की अपील बैठक के अंत में सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आम जनता से अपील की कि वे बकरीद का पर्व भाईचारे और शांति के साथ मनाएं। प्रशासन को हर संभव सहयोग दें।