Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डप्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या में कमी दर्ज मानसून से बदरी-केदार यात्रा की...

प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या में कमी दर्ज मानसून से बदरी-केदार यात्रा की रफ्तार हुई धीमी

मानसून के सक्रिय होते ही चारधाम यात्रा की रफ्तार भी थम सी गई है। पिछले एक सप्ताह से केदारनाथ में प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। यात्रा कम होने से केदारघाटी के बाजारों, पड़ाव और केदारपुरी में व्यवसायिक गतिविधियां भी व्यापक रूप से प्रभावित हो गई है।इस वर्ष मई माह में केदारनाथ धाम 6 लाख 96 हजार 934 श्रद्धालु पहुंचे। जून महीने में 6 लाख 18 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मानसून के सक्रिय होने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे और गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग बाधित होने से यात्रा प्रभावित हो रही है। जुलाई माह के नौ दिनों के दौरान 27 हजार 280 श्रद्धालु ही केदारनाथ पहुंचे हैं। बुधवार को धाम में सिर्फ 1165 भक्तों ने ही दर्शन किए थे, जो सबसे कम संख्या है।दूसरी तरफ यात्रा की रफ्तार थमने से कारोबार पर भी असर पड़ा है। केदारनाथ में कैंटीन संचालक राकेश नेगी ने बताया कि यात्रा में कमी आने से कारोबार ठप सा हो गया है।वहीं, गढ़वाल मंडल विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरवीर सिंह रावत ने बताया कि यात्रा कम होने से प्रतिदिन कई बुकिंग रद्द हो रही हैं। बीकेटीसी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी युदवीर पुष्पवाण ने बताया कि जून तीसरे सप्ताह से यात्रा में कमी आने लगी थी। इन दिनों प्रतिदिन डेढ़ से दो हजार यात्री ही धाम पहुंच रहे हैं।बदरीनाथ धाम में इस साल होटल व्यवसाय में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल 15 से 20 प्रतिशत तक होटलों में बुकिंग कम आई है। होटल व्यवसायी इसके लिए कई घटनाओं को कारण मान रहे हैं।

बदरीनाथ धाम की यात्रा इस साल चार मई को शुरू हुई। वर्तमान तक धाम में 11 लाख 40 हजार से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं। श्रद्धालुओं की संख्या पर्याप्त होने के बावजूद होटल व्यवसाय में गिरावट आई है। होटल व्यवसायियों का कहना है कि इस बार पिछले साल के मुकाबले 15 से 20 प्रतिशत तक बुकिंग में कमी आई है।बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी रामनारायण भंडारी का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार कारोबार कम होने के पीछे कई कारण हैं। ऑनलाइन पंजीकरण, यात्रा के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते काफी संख्या में होटलों की बुकिंग कैंसिल हुई हैं।होटल व्यवसायी अंशुमान भंडारी का कहना है कि 15 जून के बाद उनके होटल में 50 प्रतिशत तक गिरावट आई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और केदारनाथ में हुईं हेली दुर्घटनाओं से उच्च तबके के लोग कम पहुंचे। जिससे व्यवसाय में काफी गिरावट आई है।बरसात के कारण जगह-जगह हाईवे बंद होने से चारधाम यात्रा पर असर पड़ा है। बृहस्पतिवार को इस यात्रा सीजन के दौरान एक दिन में सबसे कम श्रद्धालु बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब पहुंचे। लगातार हो रही बारिश से बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बंद हो रहा है। इससे बदरीनाथ में यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है। बृहस्पतिवार को बदरीनाथ में 1794 श्रद्धालु पहुंचे। धाम में अब तक 11 लाख 45 हजार 510 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। वहीं हेमकुंड साहिब में बृहस्पतिवार को 534 श्रद्धालु पहुंचे। यहां अब तक दो लाख 9073 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments