Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डजोशीले युवाओं और अनुभवी दावेदारों में टिकट के लिए छिड़ा है घमासान

जोशीले युवाओं और अनुभवी दावेदारों में टिकट के लिए छिड़ा है घमासान

जनप्रतिनिधित्व की पाठशाला माने जाने वाले निकायों के चुनाव में टिकट की दावेदारी को लेकर जोशीले युवाओं और अनुभवी नेताओं में घमासान छिड़ गया है। प्रदेश के दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस में युवा और अनुभवी दावेदार एक-दूसरे के आमने-सामने हैं और टिकट के लिए दावेदारी के पक्ष में अपने-अपने तर्क गढ़ रहे हैं।इन विरोधाभासी तर्कों ने राजनीतिक दलों के पर्यवेक्षकों और नेतृत्व को खासी मुश्किल में डाल दिया है। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा में टिकट के दावेदार मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन के अलावा क्षेत्रीय सांसद और विधायक के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं।

कांग्रेस के दावेदार प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेताओं के पास अपनी फरियादें सुना रहे हैं।दोनों ही दलों में बड़ी संख्या में युवाओं ने टिकट की दावेदारी की है। इनमें महिलाएं व पुरुष दोनों शामिल हैं। दावेदारी के पक्ष में युवाओं के तर्क एक जैसे ही हैं। उनका मानना है कि सांसद और विधायक का टिकट युवाओं के बजाय दलों में लंबे समय से स्थापित नेताओं को इस तर्क के साथ दिया जाता है कि वे अनुभवी हैं। ऐसे में युवाओं के पास जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए निकाय चुनाव ही एक अवसर है। यहां भी अनुभवी नेताओं को प्राथमिकता मिलेगी तो युवाओं को मौका कब मिलेगा?

उम्मीदवारों का चयन आसान नहीं
इसके विपरीत अनुभवी दावेदारों के अपने पक्ष में अलग तर्क हैं। उनका कहना है कि युवाओं के पास चुनाव लड़ने के आगे कई अवसर हैं। लेकिन उम्र अधिक होने की वजह से उनके पास चुनाव लड़ने के अवसर बेहद सीमित हैं। दलों में लंबे समय तक सक्रिय रह कर जनता से जुड़ने का अनुभव उनके पास युवाओं से अधिक है। इसलिए टिकट की उनकी दावेदारी युवाओं से ज्यादा मजबूत बनती है।रायशुमारी से नामों का पैनल तैयार करने वाले भाजपा के पर्यवेक्षक हो या कांग्रेस की चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य सभी के सामने टिकट के दावेदारों के ये कॉमन तर्क सामने आए हैं। ऐसे में उम्मीदवारों का चयन उनके लिए आसान नहीं है। इसलिए आखिरी मुहर लगाने के लिए जनता के बीच सर्वे कराने की तरकीब खोज ली गई है।

टिकट के लिए युवा, बुजुर्ग, पुरुष, महिला सभी दावेदारी करते हैं। लेकिन टिकट का आधार क्षेत्र में छवि, अनुभव, जीतने की संभावना और पार्टी कार्यकर्ताओं की सहमति होती है। उम्र मायने नहीं रखती। – आदित्य कोठारी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

टिकट देते समय हम यह देखेंगे कि दावेदार ने कितनी सक्रियता से योगदान दिया। सिर्फ युवाओं या सयाने नेताओं को टिकट देंगे, ऐसा बिल्कुल नहीं है। हम उन युवाओं, महिलाओं, अनुभवी नेताओं को उम्मीदवार बनाएंगे जिनकी क्षेत्र में अच्छी छवि है। – करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments