देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। जहां एक ओर पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लोगों की टेंशन को बढ़ा रहा है। कोहरा पड़ने से कई जगह धूप के दर्शन तक नहीं हो रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। जबकि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
बात राजधानी देहरादून के मौसम की करें तो यहां आसमान मु ख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 21°C के लगभग रहने की संभावना है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। नए साल के जश्न को लेकर उत्तराखंड आ रहे पर्यटकों को भरपूर बर्फबारी देखने को मिल रही है। जबकि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है। वहीं बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ने से लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैं और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं आने वाले दिनों में उत्तराखंड में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।







