ऋषिकेश। एआरटीओ कार्यालय में वाहनों की मैन्युअल फिटनेस शुरू कराने, ऑटोमैटेड वाहन जांच केंद्र में मशीनें लगाने सहित कई मांगों के लिए ऑल उत्तराखंड मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन की ओर से धरना जारी रहा। वहीं ट्रांसपोर्टरों ने एक होटल में बैठक कर आगे की रणनीति बनाई।बैठक में ट्रांसपोर्टर जगमोहन सकलानी ने कहा कि परिवहन विभाग की ओर से उत्तराखंड के ट्रांसपोर्टरां के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उत्तराखंड में पंजीकृत भारी वाहन का मैदानी टैक्स 9300 रुपये है। जबकि अन्य राज्यों में पास वाहन का उत्तराखंड टैक्स 6300 रुपये है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की इस नीति का हमें मिलकर विरोध करना होगा।17 अक्तूबर को होनी वाली आम बैठक में सभी ट्रांसपोर्टर अपनी समस्या लेकर आएंगे। बैठक में यूनियन के प्रदेश महासचिव सुरेश तिवाड़ी, नवीन रमोला, जितेंद्र, मनोज ध्यानी, दिनेश बहुगुणा, बिजेंद्र कंडारी, गजेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।
एआरटीओ कार्यालय में नहीं है फिटनेस केंद्र
RELATED ARTICLES