रामनगर। रामनगर रोडवेज डिपो में 40 चालक-परिचालकों की कमी के चलते हरिद्वार, देहरादून रूटों पर बसों का संचालन कम हो रहा है। ऐसे में रोडवेज की आय भी घट रही है। रामनगर रोडवेज में 70 बसों का संचालन दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार समेत अन्य क्षेत्रों में किया जाता है। इन बसों को संचालित करने के लिए डिपो को 110 चालक, 140 परिचालकों की आवश्यकता है। मौजूदा समय में डिपो में 95 चालक, 115 परिचालक के भरोसे बसों का संचालन किया जा रहा है। एआरएम नवीन आर्या ने बताया कि डिपो में 15 चालक व 25 परिचालकों की कमी है। चालक, परिचालकों की मांग को लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है।
परिचालकों की कमी रोडवेज में 40 चालक
RELATED ARTICLES







