सुल्तानपुर पट्टी। गणेश उत्सव शोभायात्रा में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। पुलिस शरारती युवकों की तलाश कर रही है। शनिवार को यूपी क्षेत्र मसवासी से श्रद्धालु घोसीपुरा कोसी नदी में गणेश मूर्ति विसर्जन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गैस प्लांट के पास हाईवे पर शोभायात्रा में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। विवाद के बाद दोनों पक्षों में लाठ-डंडे चले। सूचना पर यूपी पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक शरारती युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शोभायात्रा को सही सलामत कोसी नदी पहुंचाया और गणेश मूर्ति विसर्जन करवाया।
डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
RELATED ARTICLES