पिथौरागढ़: उत्तराखंड में आये दिन परिवहन निगम की बसें हादसों का शिकार हो रही हैं. कभी बसों के ब्रेक फेल हो जाते हैं, कभी दूसरी गड़बड़ियों के कारण बसें सड़क किनारे खड़ी हो जाती हैं. ताजा मामले में पिथौरागढ़ डिपो की चलती बस का शीशा टूट गया. जिसके कारण यात्रियों को भी चोट आई हैं. बुधवार सुबह पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही बस संख्या UK 07P A 3200 नं की बस का फ्रंट शीशा चूर चूर होकर गजरौला गढ़ मुक्तेश्वर के ओवर ब्रिज के ऊपर अचानक से टूटकर सवारियों के ऊपर गिर गया. खुद ब खुद अचानक हुए इस हादसे से यात्रा कर रहे सवारियों के होश उड़ गए. इसी बस में दिल्ली की यात्रा कर रहे मजिरकांडा चौड़ी गाड निवासी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया जैसे ही बस गढ़ मुक्तेश्वर के ओवर ब्रिज के ऊपर से गुजर रही थी, तभी बस के ड्राइवर के बांये साईड का शीशा खुद ब खुद टूटकर सवारियों के ऊपर गिर गया.
शीशे के टुकड़े यात्री कैलाश चंद्र भट्ट के आंखों में भी चले गए. कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया अगर ऐसे ही शीशा ड्राइवर साईड का टूटकर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था. कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया बस का स्टाफ आपस में यह बातें करते हुए पाया गया कि वर्कशॉप में मैकैनिक ने शायद शीशा अच्छी तरह से कसा नहीं, इन बातों को देखते हुए वर्कशॉप के मैकेनिकों की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है. इधर पिथौरागढ़ डिपो एआरएम आरएस कापड़ी ने बताया बस की शीशा क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद फिर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.