ऋषिकेश। पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि से मकान, खेत समेत तमाम संपदाओं को क्षति पहुंची है। जिससे मानव जीवन ही नहीं बल्कि, वन्य जीवन भी प्रभावित हुआ है। जिसकी तस्दीक ऋषिकेश के बैराज जलाशय से मिले एक भारी भरकम भालू का शव दे रहा है। जी हां, बैराज जलाशय में एक भालू का शव मिला। भालू का शव मिलने की सूचना पर वन महकमे में हड़कंप मचा रहा।
ऋषिकेश बैराज जलाशय के चैनल में नजर आया भालू का शव। ऋषिकेश में रक्षाबंधन के दिन गंगा तट से एक किशोर लापता हो गया था। जिसकी तलाश के लिए जल पुलिस की टीम बुधवार यानी आज 21 अगस्त को गंगा तट पर सर्च अभियान चला रही थी। जिसके तहत टीम के सदस्य दोपहर के वक्त बैराज जलाशय के पास पहुंचे। जहां उन्हें चैनल में भारी भरकम एक भालू का शव नजर आया। जिसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस विभाग की ओर से वन विभाग को जानकारी दी गई। बैराज जलाशय में भालू का शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया।
वनकर्मी मौके पर पहुंचे तो नहीं मिला भालू का शव। गोहरी रेंज के रेंजर राजेश चंद्र जोशी ने बताया कि बैराज जलाशय में भालू का शव मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन मौके पर भालू का शव बरामद नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में प्रतीत हो रहा है कि जलस्तर बढ़ने की वजह से भालू का शव बह गया होगा। बैराज जलाशय के सभी गेट खुले हुए हैं।