रुद्रपुर। दिवाली के पहले दिन रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों का रेला उमड़ा। टनकपुर, पीलीभीत के लिए बस पकड़ने के लिए यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। डिपो प्रबंधन ने टनकपुर, पीलीभीत के लिए 11 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की। लखनऊ भी दो अतिरिक्त बस भेजी गई।रविवार को सुबह से ही लोगों का बस स्टेशन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। टनकपुर और पीलीभीत जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक थी। वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी ब्रह्मानंद, स्टेशन प्रभारी संचालन दीवान लाल और अन्य कर्मी बसों की व्यवस्था करने में जुटे रहे। यात्रियों के लिए बसों में सीटों का बंदोबस्त करते दिखे। यात्रियों की संख्या को देखते हुए दिल्ली रूट चलने वाली चार और हरिद्वार रूट की सात बस टनकपुर, पीलीभीत भेजी गई। रविवार को लखनऊ के लिए तीन बस भेजी गई। अन्य दिनों एक बस लखनऊ के लिए संचालित होती थी। डिपो के सहायक महाप्रबंधक श्रीराम कौशल ने बताया कि खटीमा, बरेली के लिए बसों के अतिरिक्त फेरे लगवाए गए। सोमवार को भी यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों की व्यवस्था की जाएगी।
काशीपुर डिपो ने दिल्ली रूट पर चलाई अतिरिक्त बसें
काशीपुर। दीपावली को देखते हुए रोडवेज विभाग पहाड़ जाने वाले यात्रियों को सुविधा दे रहा है। इसको देखते हुए दिल्ली रूट पर पांच बसों को अतिरिक्त संचालन किया गया है। काशीपुर डिपो से प्रतिदिन 16 बसें दिल्ली को जाती हैं। दीपावली को देखते हुए डिपो की ओर से पांच अतिरिक्त बसों को दिल्ली रूट पर भेजा रहा है। दिल्ली में पहाड़ जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए डिपो प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है। काशीपुर डिपो को प्रतिदिन 10 लाख रुपये की कमाई करने का लक्ष्य दिया गया है। ऐसे में लक्ष्य पूरा करने के लिए चालक-परिचालकों को निर्देशित किया गया है। डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि दिल्ली रूट पर पांच अतिरिक्त बसों को लगाया गया है।