नगर पालिका ने शहर के बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने मुख्य बाजार और डाकपत्थर चौक से खोखे हटवाए। इस दौरान अतिक्रमणकारियों की नगर पालिका की टीम के साथ तीखी नोकझोंक हुई। देर शाम एक अतिक्रमणकारी ने फिर से सड़क के किनारे खोखा लगा दिया। टीम आज फिर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाएगी। नवरात्र के बाद त्योहारी सीजन शुरू होने जा रहा है। इसी के मद्देनजर नगर पालिका ने बुधवार को मुख्य बाजार, डाकपत्थर रोड और अस्पताल रोड पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। डाकपत्थर रोड पर दून शोकर रिपेयरिंग के नाम से लगाए गए खोखे को जेसीबी से गिरा दिया। इस दौरान खोखा संचालक और उसके पक्ष के कुछ लोगों की नगर पालिका की टीम के साथ नोकझोंक हुई।
मुख्य बाजार में अमर स्वीट शॉप के पास से एक खोखा और जलसंस्थान कार्यालय के पास से लोहे की चेन से बंधे मेज को हटवाया। टीम ने लाइसेंस न दिखाने पर एक रेहड़ी संचालक के तराजू और बाट जब्त कर लिए। यहां से टीम अस्पताल रोड पहुंची। कर एवं राजस्व अधीक्षक मोहित पाठक ने बताया कि सड़क के किनारे रेहड़ी फड़ लगाने वाले लघु व्यापारियों को नाले और सड़क के ऊपर सामान न रखने की हिदायत दी गई। कहा कि बृहस्पतिवार को सड़क या नाले पर सामान रखा पाए जाने पर सीधा जब्त किया जाएगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट ने बताया कि अभियान पूरे त्योहारी सीजन में जारी रहेगा। अतिक्रमण करने वालों पर चालान और सामान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।