Wednesday, January 28, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डलपटें और धुएं का गुबार देख मची अफरा तफरी बैरागी कैंप क्षेत्र...

लपटें और धुएं का गुबार देख मची अफरा तफरी बैरागी कैंप क्षेत्र में टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग

बैरागी कैंप क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक टेंट के एक गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का अभियान शुरू किया।बैरागी कैंप में बने गोदाम में बड़ी मात्रा में टेंट और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। एहतियातन आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया है, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि गोदाम में रखे सामान को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments