रामनगर (नैनीताल)। चोरपानी में दो दिन से चल रहा धरना ग्रामीणों ने एसडीएम के कार्रवाई के आश्वासन पर 14 दिन के लिए स्थगित कर दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक गांव में बड़े वाहन नहीं जाएंगे। ग्राम चोरपानी स्थित रावत कॉलोनी के ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव की सड़क को तीन तरफ से बंद कर धरना दिया था। ग्रामीणों की मांग थी कि उनके गांव में ईंट स्टॉक की हैं। गांव में एक व्यापारी के गोदाम में भारी वाहनों के आने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। मामले में शनिवार को एसडीएम राहुल शाह ने अपने कार्यालय में ग्रामीणों को बैठक लिए बुलाया। एसडीएम ने ग्रामीणों को बताया इस मामले में तहसीलदार की ओर से जांच की गई। जांच के बाद दूसरे पक्ष को नोटिस दिया है। बैठक में एआरटीओ संदीप वर्मा, तहसीलदार कुलदीप पांडे, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख संजय नेगी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल आदि रहे।
गांव में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी
RELATED ARTICLES