Friday, November 14, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डदो दिन रानीबाग से बरेली रोड तक बिजली रहेगी गुल

दो दिन रानीबाग से बरेली रोड तक बिजली रहेगी गुल

हल्द्वानी। यूपीसीएल ने बृहस्पतिवार से विद्युतीकरण कार्य के लिए दो दिन के शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। इसके चलते सुबह से दोपहर तक चार घंटे बिजली गुल रहेगी। इससे करीब 10 हजार लोग प्रभावित होंगे। विद्युत वितरण खंड शहर की ओर से 28 अगस्त को कमलुवागांजा से आ रही 33 केवी लाइन के समीप पेड़ों की लॉपिंग-चापिंग का काम कराया जाएगा। इस दौरान रानीबाग बिजलीघर के शीशमहल फीडर की बिजली सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बाधित रहेगी। 30 अगस्त को जीआईएस उप संस्थान काठगोदाम के एमईएस व काॅलटैक्स फीडर, 13 बीघा बिजलीघर के धान मिल, नई बस्ती फीडर तथा कालाढूंगी रोड चौराहा बिजलीघर के बरेली रोड फीडर, आजादनगर, रामपुर रोड, बाजार फीडर की बिजली सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि शेड्यूल अवधि में शीशमहल में नए पोल भी लगाए जाने हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments