Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डहल्द्वानी से लेकर गौलापार तक आज सात घंटे बत्ती गुल रहेगी

हल्द्वानी से लेकर गौलापार तक आज सात घंटे बत्ती गुल रहेगी

हल्द्वानी। शहर में शुक्रवार को गर्मी के बीच लोगों को सात घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। कालाढूंगी रोड चौराहा, रानीबाग, गौलापार व सुभाषनगर बिजलीघर से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित करने का शेड्यूल जारी किया गया है। इससे करीब 15 हजार उपभोक्ता यानी 50 हजार लोगों को उमस भरी गर्मी सताएगी। विद्युत वितरण खंड शहर डिविजन के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि रानीबाग व गौलापार बिजलीघर की लाइनों में लॉपिंग-चॉपिंग के लिए शटडाउन लिया गया है। नैनीताल रोड पर चौधरी भवन के पास खड़े विशालकाय पीपल के पेड़ को शिफ्ट किया जाना है। सुरक्षा की दृष्टि से वहां से गुजर रहीं 33 व 11 केवी लाइन को भी बंद किया जाएगा।

ये इलाके रहेंगे प्रभावित
रानीबाग, इंदिरानगर काठगोदाम, काठगोदाम थाना, नई बस्ती, नरीमन तिराहा, बदरीपरा, रेलवे कॉलोनी, कालटैक्स, ठोकर लाइन, गायत्रीनगर, चांदमारी, आदर्श कॉलोनी, ब्यूरा, गौला बैराज, कुंवरपुर, देवला तल्ला व मल्ला, सुल्ताननगरी, खेड़ा चौराहा, बागजाला, पूर्वी व पश्चिमी खेड़ा, गोविंद ग्राम, नवाड़खेड़ा, किशनपुर, प्रतापपुर, जगतपुर, मदनपुर, किशनपुर रैक्वाल, जीतपुर, दौलतपुर, खोलियाबंगर, नई आबादी, रतनपुर, झूठपुर, मदनपुर, गजेपुर, मानपुर, सुंदरपुर रैक्वाल, आनंदबाग, तहसील परिसर, कोतवाली, पटेल चौक, बाजार, रामलीला मोहल्ला, रेलवे बाजार, स्टेशन रोड, किदवईनगर, नैनीताल रोड, नगर निगम, वैशाली कालोनी, शांतिनगर, कृष्णा कुंज, नया आवास विकास, संजय कॉलोनी, जजी कोर्ट, वैलेजली लॉज

पेयजल व सिंचाई का भी रहेगा संकट
हल्द्वानी। घंटों बिजली बाधित होने से गौलापार के सभी नलकूप संचालित नहीं किए जा सकेंगे। इससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने के साथ सिंचाई के लिए भी पानी नहीं मिल पाएगा। वहीं शहर के पॉलीशीट, शीशमहल, वार्ड-10, गांधीनगर आदि इलाकों में भी पेयजलापूर्ति प्रभावित रहने की आशंका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments