Saturday, November 15, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डये दाग अच्छे नहीं उद्घाटन से पहले ही उखड़ गई सड़क दून-दिल्ली...

ये दाग अच्छे नहीं उद्घाटन से पहले ही उखड़ गई सड़क दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे

दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे को अभी शुरू होना है। इसके खुलने की प्रतीक्षा लोगां को लंबे समय से है। उत्तराखंड में भारी बारिश का असर इस एक्सप्रेसवे पर भी दिखने लगा है। सड़क पर बजरी उखड़ने लगी है तो कई जगह गड्ढे हो गए हैं। जिन पहाड़ों को काटकर एक्सप्रेसवे बनाया वे पहाड़ भी दरकने लगे हैं। इससे एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से में आवाजाही करने वालों को मुश्किलें हो रही हैं।दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कई महीने पहले ही गणेशपुर से आशारोड़ी तक एक्सप्रेसवे के तहत एलिवेटेड रोड का भी निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया। अब एलिवेटेड रोड से मां डाट काली मंदिर तक एक वायाडक्ट का निर्माण चल रहा है।इस निर्माण के चलते व दिल्ली से उद्घाटन की तिथि न मिलने के चलते ही अभी तक एलिवेटेड रोड को शुरू नहीं किया गया। मोहंड में पुराने रास्ते पर निर्माण के चलते फिलहाल एलिवेटेड रोड के करीब दो किमी के हिस्से को खोला गया है लेकिन उद्घाटन से पहले ही एक्सप्रेसवे पर सड़क कई जगह से उखड़ चुकी है।

कई जगह गड्ढे हो चुके हैं।आशारोड़ी में पुलिस चौकी से पहले एलिवेटेड रोड पर कई किमी के हिस्से में आठ से ज्यादा जगहों पर गड्ढे हो चुके हैं जो लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं। आलम यह है कि एक्सप्रेसवे पर टनल के पास उत्तराखंड में स्वागत के लिए उकेरी गई कलाकृति के पास ही सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। एलिवेटेड रोड पर गड्ढा हुआ था जिसे भर दिया गया था। अभी बारिश के चलते काम करने में परेशानी आ रही है। अब गड्ढे हुए हैं तो बारिश के बाद ठीक कराया जाएगा। भूस्खलन वाले स्थान पर ट्रीटमेंट के लिए वन विभाग से बात की जा रही है। इसके बचाव के इंतजाम किए जा रहे हैं। – पंकज मौर्य, परियोजना निदेशक, एनएचएआई

दून के साथ सहारनपुर के हिस्से में भी गड्ढे
एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा दून में है तो ज्यादातर हिस्सा सहारनपुर में है। दून में भी आशारोड़ी के पास सड़क में गड्ढे हो चुके हैं। आशारोड़ी से एलिवेटेड रोड तक कई जगह पर सड़क उखड़ गई है। कई जगह सड़क धंसने से भी दिक्कत हो रही है। इसके अलावा सहारनपुर की सीमा में एलिवेटेड रोड पर गड्ढे हैं।

दरक रहे पहाड़, गिर रहे पत्थर आगे और बढ़ेगी परेशानी
दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे कई जगह पहाड़ काटकर बनाया गया है। पहाड़ के छूटे हिस्से बारिश के कारण दरक रहे हैं। इनसे लगातार बड़ी मात्रा से पत्थर और मलबा सड़क पर गिर रहा है। हालांकि, अभी तक यहां सफर पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है लेकिन आने वाले समय में ये परेशानी और हादसों का कारण बनेंगे।

पड़ताल: मलबा सड़क पर गिरा दिखा
सोमवार को पड़ताल की गई तो कई जगह पहाड़ से मलबा सड़क पर गिरा दिखा। हालांकि एलिवेटेड रोड पर पहाड़ से मलबा न गिरे इसके लिए इंतजाम किए गए थे लेकिन यह इंतजाम नाकाफी नजर आए। ऐसे में एलिवेटेड रोड शुरू होने के बाद जब वाहन फर्राटा भरेंगे तो यह दरकते पहाड़ हादसे का कारण बन सकते हैं। हालांकि विभाग का कहना है कि इसके लिए वन विभाग से बात कर इंतजाम किए जा रहे हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments