झांसी में इंजीनियरिंग विभाग के कार्य के चलते बेंगलूरु जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन को अस्थायी रूप से निरस्त कर दिया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेन संख्या (05073) क्रांतिवीर संगोली रायाण्ण (बेंगलूरु-लालकुआं) साप्ताहिक विशेष ट्रेन दो दिसंबर से छह जनवरी तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार वापसी मार्ग की (05074) लालकुआं-क्रांतिवीर संगोली रायाण्ण (बेंगलूरु) साप्ताहिक विशेष ट्रेन 29 नवंबर से तीन जनवरी तक निरस्त रहेगी।रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन तिथियों का ध्यान रखें।
दिसंबर-जनवरी में निरस्त होंगी ये ट्रेनें बेंगलुरु जाने वाले यात्री ध्यान दें
RELATED ARTICLES