काशीपुर में एक ही रात में तीन स्थानों पर हुई लूट की वारदातों से लोगों में डर का माहौल है। ग्राम गुलड़िया में तमंचे के बल पर बदमाशों ने तीन परिवारों को बंधक बनाकर उनसे नकदी और लाखों के जेवर लूट लिए। आरोप है कि सूचना देने के दो दिन बाद भी पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।ग्राम गुलड़िया निवासी रिफायत हुसैन पांच जनवरी की रात अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ घर में सो रहा था। रात करीब दो बजे चार बदमाश चाकू और तमंचे के साथ घर में घुस आए। दावा है कि बदमाशों ने दंपती को बंधक बना लिया। फिर उनकी कनपटी पर तमंचे के बल पर जान से मारने की धमकी देते हुए जेवरात व नकदी आदि के बारे में पूछा। बदमाश उनके घर की अलमारी में रखी 44 हजार रुपये की नकदी, सोने का हार, कानों के झुमके समेत तीन तोले सोने के जेवर व चांदी की आभूषण लूट ले गए।
रिफायत का कहना है कि घर के बाहर भी कुछ बदमाश खड़े थे, जिनसे वह बातें कर रहे थे। इसके बाद बदमाश गांव के ही मुजम्मिल व उसकी पत्नी के घर में घुसे और दोनों को बंधक बना लिया। उन्होंने महिला के कानों के झुमके आदि लूट लिए। फिर बदमाश गांव के ही अब्दुल सलाम के घर आ धमके। परिजन कमरा बंद कर सोये हुए थे। वहां बदमाश बरामदे में लगी एलसीडी भी खोल ले गए।गृहस्वामी रिफायत ने मामले की सूचना पैगा चौकी जाकर पुलिस को दी। सूचना पर सीओ दीपक सिंह, आईटीआई थाने के एसओ प्रवीण सिंह कोश्यारी, पैगा चौकी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला ने मौके पर जाकर परिजनों से घटना की जानकारी ली।चोरी की सूचना प्राप्त हुई है। अभी तक तहरीर नहीं आई है। फिलहाल सूचना को वेरिफाई किया जा रहा है। आरोपियों की खोजबीन में पुलिस टीम लगी है। – दीपक सिंह, सीओ, काशीपुर