Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराध'भोला' बनकर पुलिस को देते थे चकमा लूट के माल के साथ...

‘भोला’ बनकर पुलिस को देते थे चकमा लूट के माल के साथ दो चेन स्नेचर्स गिरफ्तार

देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने देहरादून के अलग-अलग स्थानों पर हुई चेन स्नेचिंग की 3 घटनाओं का खुलासा करते हुए चेन स्नेचिंग गिरोह के 2 सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की 2 चेन बरामद हुई । दोनों चेन स्नेचर्स ने कांवड़ यात्रा का फायदा उठाते हुए कांवड़ियों के भेष में चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तार दोनों आदतन अपराधी हैं। जिनके खिलाफ देहरादून के अलावा अन्य जिलों में भी लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। 1 अगस्त को लक्ष्मी सेमवाल निवासी शास्त्री एनक्लेव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शांति एन्क्लेव मेन गेट के पास से दो अज्ञात बाइक सवार उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए। थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के हुलिये और घटना के बाद उनके भागने के रास्तों के संबंध में जानकारी जुटाई गई। पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

लूट से पहले गिरफ्तारी। इस पर पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम को घटना में शामिल दोनों आरोपी गुरमीत और विजेंद्र को दूधली रोड से गिरफ्तार किया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से घटना में लूटी गई दो चेन बरामद हुई।

लूट की घटना को अंदाम देने फिर आए दून। दिनदहाड़े हुई चेन स्नेचिंग की घटना को देखते हुए थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। साथ ही घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में जानकारी के लिए पुलिस टीमों को हरिद्वार, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर रवाना किया गया। जिसके बाद मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को चेन लूट की घटना में शामिल दोनों आरोपियों के दोबारा किसी घटना को अजांम देने के लिए देहरादून वापस आने की सूचना मिली।

रायवाला में भी दिया लूट को अंजाम। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा नेहरू कॉलोनी डोईवाला और रायवाला में चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। सभी घटनाओं में दोनों आरोपी कांवड़ियों के भेष में थे। जिससे घटनाओं के बाद वह पुलिस को आसानी से चकमा देते थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई सोने की चेन थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र और रायवाला क्षेत्र से लूटी गई थी।

चेन बेचकर खरीदी बाइक। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों ने अन्य 2 साथी राहुल और विकास के साथ मिलकर डोईवाला क्षेत्र में 25 जुलाई को चेन लूट की घटना को अजांम दिया था। घटना में लूटी गई चेन को उसके साथी राहुल ने कहीं बेच दिया था। घटना में आरोपी गुरमीत के हिस्से में 20 हजार रुपए आए थे। जिसे गुरमीत द्वारा डाउन पेमेंट देकर हीरो एक्सट्रीम बाइक खरीदी। इसी बाइक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। साथ ही लूट की घटना में शामिल अन्य आरोपी राहुल और विकास की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments