आजाद चौक स्थित रूबरू क्लब एवं रेस्टोरेंट में बृहस्पतिवार रात रामगढ़ताल थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा। वहां पर मांग के अनुसार हुक्का पिलाया जा रहा था। रेस्टोरेंट में शराब बेचने का लाइसेंस छह जुलाई को समाप्त हो गया था। इसके बावजूद वहां शराब परोसी जा रही थी। कार्रवाई के दौरान 13 हुक्के, 84 पैकेट फ्लेवर तंबाकू, 37 बोतल शराब और 69 कैन बीयर भी बरामद की गई।इस मामले में रामगढ़ताल थाना पुलिस रेस्टोरेंट संचालक गोला के चंद चौराहा निवासी ऋषभ अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर के कुछ रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाया जा रहा है। पुलिस को बृहस्पतिवार रात 9:30 बजे सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से रूबरू क्लब एवं रेस्टोरेंट में चल रहीं गतिविधियों की सूचना मिली।
इसके बाद रामगढ़ताल थाने के दरोगा राम सिंह व आबकारी विभाग के निरीक्षक आजाद चौक पहुंचे। टीम ने रेस्टोरेंट में छापा मारा। मौके से 13 हुक्का, 10 पाइप, इलेक्ट्राॅनिक भट्ठी, हुक्के की राख पलटने वाला कंटेनर और 84 पैकेट तंबाकू बरामद किया गया। तंबाकू के पैकेट अलग-अलग ब्रांड के थे, जिनके वैध विक्रय का कोई प्रमाणपत्र नहीं मिले।तलाशी के दौरान क्लब में बीयर के अलावा शराब की बोतलें बरामद हुईं, वे अलग-अलग ब्रांड की थीं। जांच में पता चला कि रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी। आजाद चौकी प्रभारी राजवंश सिंह ने रेस्टोरेंट संचालक गोला के चंद चौराहा पर रहने वाले ऋषभ अग्रवाल के विरुद्ध सिगरेट व तंबाकू अधिनियम की धारा 21 और उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत केस दर्ज कराया। उसे मुचलके पर रात में ही छोड़ दिया गया।
रात में जांच कर रही टीम
रामगढ़ताल और तारामंडल इलाके में कई रेस्टोरेंट और क्लब संचालित हो रहे हैं। पुलिस को आए दिन इनमें बवाल की सूचना मिल रही है। इसे देखते हुए रामगढ़ताल थाने की टीम अब रात में रेस्टोरेंट में जांच करने पहुंच रही है। संचालकों को हिदायत दी जा रही है कि रेस्टोरेंट में किसी तरह का बवाल न हो। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।तारामंडल इलाके में रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाने की शिकायत पर टीम पहुंची थी। वहां से हुक्का और शराब बरामद किया गया है। मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है – अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
पहले भी पकड़े जा चुके हैं मामले
अप्रैल 2025 में दाउदपुर के एक कॉम्प्लेक्स में स्थित मैड्स रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। सूचना पर कैंट पुलिस ने छापा मारा। रेस्टोरेंट में कम उम्र के 12-15 लड़के हुक्का से धुआं उड़ाते मिले। पुलिस को देखते ही सभी भाग गए। पुलिस ने मौके से तीन हुक्का और पांच पैकेट फ्लेवर तंबाकू बरामद किया।जनवरी 2025 में शाहपुर इलाके में चोरी छिपे हुक्का बार चलाया जा रहा था। शाहपुर पुलिस ने छापा मारा तो धुआं उड़ाते 15 लड़के-लड़कियां मिलीं। पुलिस ने हुक्का बार के संचालक और तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से ही 10 हुक्का और तंबाकू व फ्लेवर बरामद कर संचालक समेत आठ पर केस दर्ज किया।जनवरी 2025 में राजघाट क्षेत्र में रेस्टोरेंट पर छापा मारकर पुलिस ने तिवारीपुर क्षेत्र के घासीकटरा नई काॅलोनी निवासी हुक्का बार संचालक मो. साकिद (20) को दबोच लिया था। इस दौरान तीन हुक्के भी बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास एक मकान में रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलाने की सूचना मिली थी।







