नगर निगम अब ट्रांसपोर्ट नगर में व्यापारिक गतिविधियों को नया रूप देने की तैयारी में है। करीब चार करोड़ रुपये की लागत से पहले बना वेंडिंग जोन अब ध्वस्त कर वहां आधुनिक डबल स्टोरी नगर निगम मार्ट तैयार किया जाएगा। यह मार्ट ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी से लेकर मुक्तेश्वर नाथ मंदिर तक बनेगा, जिस पर लगभग 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निगम फिलहाल टेंडर प्रक्रिया की औपचारिकताओं को अंतिम रूप देने में जुटा है। नगर निगम ने कुछ साल पहले पटरी कारोबारियों को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से वेंडिंग जोन बनाया था। लेकिन फ्लाईओवर और सिक्सलेन सड़क निर्माण के बाद उस वेंडिंग जोन की उपयोगिता खत्म हो गई।
धीरे-धीरे वहां अवैध कब्जे और बंद दुकानों की वजह से समस्याएं बढ़ने लगीं। स्थानीय व्यापारियों की शिकायतों को देखते हुए निगम ने अब इसे नए स्वरूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। प्रस्तावित डीपीआर के अनुसार, नए मार्ट में भूतल और प्रथम तल पर 50-50 दुकानें होंगी।प्रत्येक दुकान को बेहतर सुविधाओं के साथ आधुनिक ढांचे में तैयार किया जाएगा। परिसर में शौचालय और सार्वजनिक सुविधाओं की भी व्यवस्था होगी। नगर निगम का इरादा है कि ये दुकानें उन्हीं पटरी व्यापारियों को आवंटित की जाएंगी जिन्हें पहले वेंडिंग जोन में स्थान दिया गया था।मुख्य अभियंता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी से मुक्तेश्वर नाथ मंदिर तक डबल स्टोरी मार्ट बनाया जाएगा। 16 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।







