Wednesday, October 22, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डएक अस्पताल में भर्ती चोरों ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

एक अस्पताल में भर्ती चोरों ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

गंगानगर गुलाटी प्लॉट में दो चोरों ने दिनदहाड़े एक घर में धावा बोल दिया। बच्चों के शोर मचाने पर चोरों ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसमें एक चोर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने चोर को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया है। इस संबंध में किसी भी पक्ष से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।सोमवार दोपहर दीपावली की खरीदारी के लिए निकले मकान स्वामी की गैरमौजूदगी में चोर पीछे के रास्ते से घर में घुसे। घर में मौजूद बच्चों के शोर मचाने पर एक चोर कैंची लेकर उनके पीछे दौड़ा। बच्चों ने गेट के बाहर जाकर शोर मचाया। स्थानीय लोगो के एकत्र होने पर दोनों चोर तीसरी मंजिल के ऊपर चढ़ गए और सीसीटीवी की तार तोड़कर उसके सहारे मकान की तीसरी मंजिल से कूद पड़े। एक चोर नीचे कूद कर भागने में कामयाब रहा लेकिन दूसरा चोर नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चोर को 108 की मदद से एम्स में भर्ती कराया है।

शहर में बढ़ रहा अपराध
शहर में लगातार अपराध बढ़ रहा है। कहीं नशेड़ियों का आतंक तो कही चोरों की दहशत बनी हुई है। पुलिस अपराध पर नियंत्रण में कामयाब होती नहीं दिख रही है। जिससे स्थानीय निवासियों में भी आक्रोश पनप रहा है। वहीं शहर में अधिकांश सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े हैं। तीसरे मंजिल से कूदे चोर को एम्स में भर्ती कराया गया है। दूसरे फरार चोर को तलाश किया जा रहा है। हालांकि इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। – केसी भट्ट, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली ऋषिकेश

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments