Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधबुजुर्ग दंपति को बेहोश करके सोने की चेन और मोबाइल ले उड़े...

बुजुर्ग दंपति को बेहोश करके सोने की चेन और मोबाइल ले उड़े लक्सर में चोरों ने जीआरपी कर्मी समेत दो लोगों की बाइक चुराई

लक्सर। शहर में चोर-उचक्कों को पुलिस का भय नहीं रह गया है। चोरों ने जीआरपी कर्मी समेत दो लोगों की बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर गांव निवासी जोनू कुमार जीआरपी में हैं। जोनू कुमार ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह लक्सर जीआरपी थाने में रात्रि ड्यूटी पर थे।

जीआरपी कर्मी की बाइक चोरी। अपनी बाइक वह रेलवे टिकट घर के पास खड़ी करके ड्यूटी पर चले गये थे। प्रातः करीब तीन बजे जब वह गश्त करते हुए रेलवे टिकट घर के पास पहुंचे, तो वहां खड़ी उनकी बाइक गायब थी। आसपास तलाश करने पर बाइक का कुछ पता नहीं चल सका। वहीं दूसरी ओर सुल्तानपुर कुनारी गांव निवासी मुस्तकीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत दिवस वह अपनी बाइक सुल्तानपुर अली चौक पर खड़ी कर किसी काम से गया था। जब वापस लौटा तो बाइक वहां से गायब थी। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

बुजुर्ग दंपति का मोबाइल ओर सोने की चेन चोरी। वहीं घर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति को नशीला पदार्थ सुंघाकर सोने की चेन और मोबाइल फोन चोरी होने की घटना भी हुई है। घर में सो रहे बुजुर्ग दंपति एवं उनके दिव्यांग पुत्र को नशीला पदार्थ सुधाकर सोने की चेन, मोबाइल फोन व बारह सौ रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव निवासी मनजीत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बुजुर्ग दादा दादी तथा विकलांग चाचा घर में सो रहे थे। मध्य रात्रि किन्हीं अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर दादी के गले में पड़ी सोने की चेन, दादा का मोबाइल फोन तथा बारह सौ रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह सोकर उठने पर उन्हें वारदात की जानकारी हुई। मनजीत की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments