अल्मोड़ा। गर्मी बढ़ते के साथ जल स्रोतों का जलस्तर घटने से पेयजल योजनाएं साथ छोड़ने लगी हैं। नलों में जल नहीं टपक रहा और टैंकर से प्यास बुझ रही है। जिले के हवालबाग, लमगड़ा, ताकुला विकासखंड के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप रही। पेयजल योजनाओं से जलापूर्ति न होने से 12 हजार से अधिक की आबादी की प्यास बुझाने के लिए टैंकरों से पानी बांटना पड़ा।
हवालबाग विकासखंड के तोली, रैंगल, भैंसवाड़ा फार्म, कसारदेवी, ताकुला के सोमेश्वर, लमगड़ा के शहरफाटक में योजनाओं से जलापूर्ति ठप रही। सूचना के बाद जल संस्थान प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर, डंपर, पिकअप लेकर पहुंचा और इनके माध्यम से पानी बांटकर लोगों को राहत पहुंचाई। जल संस्थान के जेई विरेंद्र मेहता ने कहा कि जल स्रोतों का जलस्तर घटने से पेयजल योजनाओं से जलापूर्ति घट गई है। प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से पानी बांटा जा रहा है। लोगों की समस्या के प्रति संस्थान गंभीरता से काम कर रहा है।