Saturday, September 20, 2025
Google search engine
Homeफिल्म जगतअल्लू अर्जुन की नई फिल्म में इस हसीना की हुई एंट्री

अल्लू अर्जुन की नई फिल्म में इस हसीना की हुई एंट्री

शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान से धमाका करने वाले साउथ के नौजवान डायरेक्टर एटली अब साउथ सुपरस्टार और नेशनल अवार्ड विनर अल्लू अर्जुन संग फिल्म ला रहे हैं. यह पहली बार है, जब एटली और अल्लू एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं. एटली और अल्लू के इस दमदार कॉम्बिनेशन की फिल्म में साउथ हसीना तृषा कृष्णन की एंट्री हो गई है. अगर ऐसा हुआ तो यह पहली बार होगा जब अल्लू अर्जुन और तृषा को स्क्रीन पर साथ में देखा जाएगा. अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 से चर्चा में हैं.
अल्लू अर्जुन फिल्म अला वैकुंठपुरमुलो के डायरेक्टर के त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ दोबारा फिल्म लाएंगे, यह एक पीरियड फिल्म बताई जा रही है, इस फिल्म में भी तृषा के नाम पर चर्चा चल रही थी. वहीं, दूसरी तरफ जब एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म को लेकर चर्चा चली तो इस फिल्म में भी तृषा को बतौर लीड एक्ट्रेस देखा जा रहा है. मीडिया की मानें तो फिल्म में अनिरुद्ध रविचंद्रर का म्यूजिक होगा. साल 2021 में अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा में देखा गया था और तब से अभी तक अल्लू को किसी फिल्म में नहीं देखा गया है. अब वह पुष्पा 2 में नजर आएंगे. यह फिल्म आगामी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments