Saturday, September 20, 2025
Google search engine
Homeखास खबरइस देश को मिला 'थलापति' विजय की फिल्म का पहला टिकट GOAT...

इस देश को मिला ‘थलापति’ विजय की फिल्म का पहला टिकट GOAT की स्पेशल स्कीनिंग का एलान

हैदराबाद। थलपति विजय की अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑलटाइम’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग का एलान किया था। अब मेकर्स ने एक नया अपडेट साझा किया है. मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है। ये स्पेशल स्क्रीनिंग देश में नहीं बल्कि विदेश में होगी. अहिम्सा एंटरटेनमेंट ने 31 जुलाई की शाम को ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑलटाइम’ (G.O.A.T.) की स्पेशल स्क्रीनिंग से जुड़ी एक खबर साझा की. मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया, ‘यू.के. परिवार, आप ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑलटाइम’ के लिए टिकट पाने वाले पहले हो.

थलपति विजय यूके के द लाइट थिएटर में स्क्रीन पर चमकने के लिए दिन गिन रहे हैं। अभी अपनी सीटें बुक करें। एक महीने पहले मेकर्स ने थलपति के बर्थडे (22 जून) पर फिल्म का टीजर रिलीज किया था. टीजर में थलपति विजय डबल रोल में नजर आए. मेकर्स के इस सरप्राइज ने फिल्म की रिलीज को लेकर विजय के फैंस एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। वेंकट प्रभु की निर्देशित फिल्म ‘GOAT द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑलटाइम’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तेलुगु के अलावा फिल्म हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। फिल्म में थलपति विजय के साथ एक्टर-कोरियोग्राफर प्रभु देवा, प्रशांत, मोहन, जयराम, स्नेहा, लैला, अजमल अमीर, मीनाक्षी चौधरी, योगी बाबू और वैभव जैसे कई कलाकार नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments