Sunday, October 19, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तर प्रदेशमिलेगी ये सुविधा 28 विमानों और 2000 चार पहिया वाहनों के लिए...

मिलेगी ये सुविधा 28 विमानों और 2000 चार पहिया वाहनों के लिए एयरपोर्ट पर बन रही पार्किंग

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम तेजी से चल रहा है। इसके तहत विमानों और चार पहिया वाहनों की पार्किंग क्षमता बढ़ाई जा रही है। विस्तारीकरण के बाद एयरपोर्ट पर एक साथ 28 विमान और 2000 चार पहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा मिलेगी। दिसंबर 2026 तक यह काम पूरा हो जाएगा।इस कार्य में कुल 2870 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एयरपोर्ट पर मौजूदा समय में एक साथ 11 विमान खडे़ होने की क्षमता है। वहीं 500 के करीब चार पहिया वाहन पार्क हो पाते हैं। क्षमतावृद्धि के बाद एयरपोर्ट पर एक साथ 28 विमान खड़े हो सकेंगे।इसके अलावा टर्मिनल भवन के बगल में बन रहीं मल्टी लेवल कार पार्किंग में एक साथ 1000 चार पहिया वाहन खड़े होंगे। इसके अलावा बाहर भी पुरानी कार पार्किंग उपयोग में रहेगी। इसमें 450 चार पहिया वाहन खड़े होंगे।

3 फ्लोर की होगी मल्टी लेवल कार पार्किंग
न्यू टर्मिनल भवन के बगल में बन रही मल्टी लेवल कार पार्किंग तीन फ्लोर की होगी। इसमें प्रति फ्लोर पर 250 वाहन खड़े हाेंगे। इसके अलावा इसमें फूड कोर्ट, ईचार्जिंग स्टेशन, शौचालय आदि की व्यवस्था होगी। एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक अभी नए टर्मिनल भवन के विस्तार के तहत जो मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा रही है, इसकी अभी क्षमता 1000 वाहनों की होगी। भविष्य में यात्रियों और वाहनों की संख्या को देखते हुए इसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी।

क्या बोले अधिकारी
एयरपोर्ट विस्तारीकरण के तहत न्यू टर्मिनल भवन और मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। दिसंबर 2026 तक काम पूरा हो जाएगा। – पुनीत गुप्ता, एयरपोर्ट डायरेक्टर

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments