Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डये रहेगा शेड्यूल 18 जून से शुरू होगी देहरादून और कुल्लू के...

ये रहेगा शेड्यूल 18 जून से शुरू होगी देहरादून और कुल्लू के बीच सीधी फ्लाइट

18 जून मंगलवार को पहली फ्लाइट कुल्लू से सुबह 8:25 बजे टेकऑफ कर 9:35 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी। यही विमान दून से सुबह 10 बजे कुल्लू के लिए उड़ान भरेगा। एक घंटा 20 मिनट में विमान कुल्लू एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। देहरादून एयरपोर्ट पहली बार पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है। दून और कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) के बीच आगामी 18 जून से सीधी फ्लाइट शुरू हो जाएगी। विमानन कंपनी एलाइंस एअर का 72 सीटर विमान 18 जून को देहरादून से कुल्लू के लिए सीधी उड़ान भरेगा। शुरुआत में इस विमान को सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित किया जाएगा। उसके बाद यात्रियों की संख्या बढ़ने पर उड़ान प्रतिदिन कर दी जाएगी।

इतना रखा है किराया
एलाइंस एअर ने देहरादून से कुल्लू के बीच का एक व्यक्ति का एक तरफ का किराया 3,999 रुपये रखा है। इस फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। डीजीएम नितिन कादियान ने कहा कि देहरादून एयरपोर्ट पर वर्तमान में एलाइंस एअर सप्ताह में तीन-तीन दिन अयोध्या, अमृतसर और पंतनगर को अपनी सीधी उड़ानें संचालित कर रही है। कुल्लू के लिए फ्लाइट शुरू होने के बाद एलाइंस एअर चौथे शहर को भी सीधी फ्लाइट से जोड़ देगी।

पर्यटन और तीर्थाटन को मिलेगा लाभ
देहरादून एयरपोर्ट पर यह पहला मौका होगा जब हिमाचल प्रदेश के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है। कुल्लू पर्यटन और तीर्थाटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। देहरादून और कुल्लू के बीच फ्लाइट शुरू होने से दोनों राज्यों के पर्यटन व तीर्थाटन को इसका लाभ मिलेगा। देहरादून और कुल्लू के बीच आगामी 18 जून से पहली बार सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इससे दोनों शहरों के हवाई यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। पर्यटन और तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिलेगा। – प्रभाकर मिश्रा, निदेशक, एयरपोर्ट देहरादून

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments