Saturday, December 20, 2025
advertisement
Homeअपराधरुपये वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी विदेश में...

रुपये वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी विदेश में नौकरी का झांसा देकर 2.99 लाख हड़पे

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 2.99 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।तहसील बाजपुर के ग्राम जोगीपुरा निवासी रोहित कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि खुशदीप सिंह निवासी बाजपुर दोराहा की कलश मंडप रोड, मैदा मिल गली नंबर-1 काशीपुर में दुकान है। आरोप लगाया कि खुशदीप सिंह ने उसे दुबई में परफ्यूम कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में उसने अपने खाते में 1,68,800 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए जबकि 1,30,200 रुपये नकद ले लिए।

रोहित ने बताया कि उसने उसे फर्जी टूरिस्ट वीजा एवं फर्जी टिकट दिया। इस कारण दुबई एयरपोर्ट से उसे वापस भेज दिया गया। जब खुशदीप सिंह ने 15 अगस्त को रुपये वापस मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पक्ष को बुलाया। तब आरोपी ने पूरी रकम वापस करने की बात कही और बीती 22 अगस्त 2025 तक का समय मांगा लेकिन उसने रुपये वापस नहीं दिए। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments