हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में संरक्षित पशु का कटान करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 150 किलो मांस, अवशेष और कटान के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।रविवार रात गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि ग्राम सलेमपुर में आजाद नगर काॅलोनी दादूपुर के पास स्थित मकान में संरक्षित पशु का कटान किया जा हा है।
इसके बाद पुलिस ने दबिश दी। जहां पुलिसकर्मियों को देखते ही मौके पर मौजूद लोग भागने की कोशिश करने लगे। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी अनीस निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद, साहिल निवासी ग्राम मंसूरपुर मुजफ्फरनगर, मुर्सत निवासी दादूपुर गोविंदपुर सलेमपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मांस का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। मांस को नष्ट करा दिया गया है।