हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली के पास बृहस्पतिवार देर रात महिला से छेड़छाड़ करने वाले स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी लालकुआं के रहने वाले हैं। बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे महिला और उनकी भांजी साथ बाजार से घर लौट रहे थे। हनुमान मंदिर के पास किच्छा की ओर से आ रही स्कॉर्पियो सवार युवकों ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। बीच-बचाव में महिला ने कार सवारों पर पथराव भी किया। इस मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। कोतवाल बृजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो घंटे के भीतर घटना में शामिल चंदन आर्या, अनिल कुमार आर्या निवासी राजीवनगर प्रथम बिंदुखत्ता व विनोद आर्या निवासी कार रोड शिव मंदिर के पास, बिंदुखत्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने स्कार्पियो भी कब्जे में ले ली है।महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। – मनोज कत्याल, एएसपी
महिला से छेड़छाड़ के तीन आरोपी स्कॉर्पियो समेत गिरफ्तार
RELATED ARTICLES







