साजिश के तहत सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व दंगा भड़काने के उद्देश्य से पाकिस्तान की वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल करने वाले तीन और आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस व्हाट्सएप ग्रुपों की जांच कर रही है।सीओ भोपा रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि ककरौली पुलिस इस मामले में पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तीन और आरोपी पकड़े हैं।
एक आरोपी जावेद ने इस्लामिक नॉलेज ग्रुप बनाया था। उसने इस ग्रुप में पाकिस्तान का वीडियो वायरल किया था। इसके अलावा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों ने दो अन्य ग्रुपों में यह वीडियो वायरल की थी। तीनों आरोपियों को मीरापुर के सम्भलहेड़ा मार्ग पर स्थित परवेज के बंद पड़े कोल्हू से गिरफ्तार किया गया है। तीनों के मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस मामले में एसआईटी सहित पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।
इन ग्रुपों में वायरल की गई वीडियो
इस्लामिक नॉलेज ग्रुप
जासर सुल्तान एनजीआर (यूथ क्लब)
भारतीय मुस्लिम राजपूत संगठन
इन्हें किया गिरफ्तार
जावेद निवासी जसड, थाना सरूरपुर, मेरठ
जावेद निवासी अनवाडा, थाना रतनपुरी
हसमत निवासी जौला, थाना बुढ़ाना
यह था मामला
पाकिस्तान में एक परिवार के सदस्यों की हत्या की वीडियो मुरादाबाद क्षेत्र के मंसूरपुर की बताकर वायरल किया गया था। वीडियो के साथ वायरस की गई ऑडियो में कहां गया था की बजरंग दल के लोगों ने यह घटना की है। किसी को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। साथ ही इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील भी की गई थी। जिससे सांप्रदायिक माहौल खराब हो सके।