विकासनगर। नवाबगढ़ के पास स्थित खादरबस्ती में कंपनी में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने नवाबगढ़ के पुल नंबर एक निवासी महेंद्र, शम्मी और गोविंद वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि खादरबस्ती निवासी एहताब अली कोतवाली आए। उन्होंने बताया कि 15-20 परिवार बस्ती में रहते हैं। तीनों आरोपियों ने बस्तीवालों को अधिक ब्याज का लालच देकर फ्राड कंपनी बनाया। वर्ष 2019 से 2024 के अंत तक रुपये जमा किए गए। बस्तीवालों ने रुपये मांगे तो तीनों ने कुछ समय देने की मांग की। उसके बाद कहा कि कंपनी भाग गई है। उनके पास तीनों की रिकॉर्डिंग भी है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
तीन पर मुकदमा दर्ज निवेश के नाम पर धोखाधड़ी
RELATED ARTICLES







