हल्द्वानी। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने सोमवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई जगह कचरे के ढेर मिले जिसे उन्होंने अपने सामने ही साफ करवाया। निरीक्षण के दौरान मंडी गेट पर तीन कारोबारियों के पास प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर उनका 20 हजार रुपये का चालान भी किया। समाचार में होली की छुट्टी के साथ ही रामलीला मोहल्ला में प्राचीन मंदिर के पास, एयरोड्रम रोड, क्रियाशाला रोड समेत अन्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था चरमराने का उल्लेख था। दफ्तर पहुंचने के कुछ देर बाद ही नगर निगम की टीम के साथ शहर की सफाई व्यवस्था देखने निकल पड़ीं। उन्होंने नैनीताल रोड, मुखानी, क्रियाशाला रोड, रामपुर रोड, सुशीला तिवारी होते हुए बड़ी मंडी तक सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान जहां कूड़ा मिला, उसे हटवाया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मंडी गेट पर स्थित दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर तीन दुकानदारों का 20 हजार रुपये का चालान काटा गया।
प्रतिबंधित पॉलीथिन रखने पर तीन कारोबारियों का 20 हजार का चालान
RELATED ARTICLES