कोतवाली पुलिस ने तीन देसी शराब तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि चेकिंग के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से तीन लोगों को कच्ची और देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मिथलेश राय उर्फ मुकेश निवासी मोहम्मदपुर गोखुल पिलखी गजपट्टी मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता तुनवाला को विंडलास रिवर वैली के पास हर्रावाला से 54 पैकेट देसी शराब माल्टा के साथ ,आरोपी नागेंद्र थापा निवासी फतेहपुर टांडा गोरखा बस्ती लालतप्पड़ को फतेहपुर टांडा से आठ लीटर कच्ची शराब के साथ और अर्जुन कुमार निवासी आनंद सिंह काॅलोनी पानीपत हरियाणा हाल पता कंडोली राजपुर रोड देहरादून को 48 पैकेट माल्टा शराब के साथ लच्छीवाला पुल के समीप से गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
देसी शराब तीन तस्करों को पकड़ा
RELATED ARTICLES