कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से बलिया जा रही स्लीपर बस तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा रात करीब 11:45 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार बस के चालक को झपकी आ गई और बस ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। भीषण टक्कर में बस चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। स्लीपर बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। हादसा किमी संख्या 187 के पास हुआ, जहां टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ट्रक करीब 100 मीटर तक घिसटता हुआ डिवाइडर पर चढ़ गया। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक अंकित (29), पुत्र रघुराज, की मौके पर ही मौत हो गई। वह स्टीयरिंग में बुरी तरह फंस गया था, जिसे यूपीडा की टीम ने कटर से काटकर बाहर निकाला।
सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया
घायलों को तत्काल एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वाभेजा गया। इलाज के दौरान दो और यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में संजू (32), पुत्र मौली, और हर्ष (22), पुत्र मनोज, निवासी पटना शामिल हैं। संजू की मौत तिर्वा मेडिकल कॉलेज में, जबकि हर्ष की हालत नाजुक देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, जहां देर रात उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में एक यात्री के दोनों पैर कट गए हैं। हालांकि मामूली घायल मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज कराने के बाद अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
चालक और क्लीनर मौके से फरार
घटना के बाद ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, जिसे क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर बहाल किया गया। सफर एक्सप्रेस नाम की यह बस बिहार नंबर पर पंजीकृत बताई जा रही है। पुलिस बस मालिक की पहचान कर रही है। सीओ तिर्वा कुलवीर सिंह के अनुसार, प्राथमिक जांच में हादसे का कारण बस चालक को आई झपकी सामने आया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।