Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डअनियंत्रित कार कूड़ेदान से टकराई, दिल्ली के युवक समेत तीन की मौत...

अनियंत्रित कार कूड़ेदान से टकराई, दिल्ली के युवक समेत तीन की मौत और चार घायल

उत्तराखंड के हल्द्वानी में होली की सुबह मातम में बदल गई। नैनीताल के हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार कूड़ेदान से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान बेकाबू कार ने राहगीरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो राहगीर भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 4 बजे काठगोदाम क्षेत्र के रहने वाले दो बुजुर्ग नैनीताल रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ( DL 4CAH 8976 ) पहले नगर निगम के कूड़ादान से टकराई और उसके बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे दो बुजुर्ग और एक अधेड़ को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायलों की मौत हो गई। वहीं कार सवार दो लोग चोटिल हो गए। चोटिलो को बेसअस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रह है । वहीं मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गए है।

कार सवार लोगों के नाम-
तरुण कुमार (18) निवासी दमवाढुंगा थाना काठगोदाम हल्द्वानी (घायल)
अमित कुमार (24) निवासी रानीबाग काठगोदाम हल्द्वानी (घायल)
करण कुमार निवासी दमवाढुंगा थाना काठगोदाम हल्द्वानी (घायल)
आशीष कुमार (25) निवासी दिल्ली (घायल)
स्वयंम कुमार (22) निवासी दिल्ली (मृतक)

वाहन की चपेट में आये लोग
जगजीवन (68) निवासी सुभाष नगर हल्द्वानी (मृतक)
पूरन चंद्र (60) निवासी आवास विकास हल्द्वानी (मृतक)

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments