हल्द्वानी। पहाड़ों के घुमावदार मोड़ पर हादसे रोकने और नैनीताल में भीड़ का दबाव कम करने के लिए पुलिस बाइक से घूमने जाने वालों को काठगोदाम से ही रोक रही है। तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी पुलिस ने 500 से ज्यादा बाइक चालकों को लौटा दिया। नियमों का उल्लंघन करने पर सौ बाइक और कार के चालान किए गए। इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले तीन लोगों को जेल भेजा।ईद के बाद से ही पहाड़ों पर घूमने के लिए लोग बाइक से जा रहे हैं। उनमें से कई तो ऐसे होते हैं जो रैश ड्राइविंग करते हैं। हादसों को राेकने के लिए पुलिस ने बाइक सवारों को पहाड़ की यात्रा से रोकना शुरू कर दिया है। तीन दिन से अभियान चल रहा है। मंगलवार को 100 और बुधवार को 74 वाहनों का चालान किया गया था। बृहस्पतिवार को सौ वाहनों का चालान पुलिस ने किया।
सुबह से ही पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट पर वाहनों का रोकना शुरू किया। चार पहिया वाहनों को जाने दिया गया, मगर बाइक सवारों को लौटा दिया। उन्हें हल्द्वानी शहर में ही घूमने की नसीहत दी। चेकिंग के दौरान ही एक पिकअप वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाता हुआ मिला। दो बाइक सवार ऐसे मिले जो शराब पीकर पहाड़ की यात्रा को जा रहे थे। पुलिस ने तीनों वाहनों का चालान किया और उन्हें जब्त करते हुए चालकों को जेल भेज दिया। सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि पूरे दिन चलाए गए अभियान में करीब 500 बाइक सवारों को पहाड़ पर जाने से रोका गया है। इसके अलावा तीन वाहनों के चालक ऐसे मिले, जिनकी एल्कोमीटर से हुई जांच हुई तो वे शराब के नशे में पाए गए। सौ वाहनों के चालान भी किए गए।