Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधचोरी के गहने मिले बैग काटकर जेवर उड़ाने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

चोरी के गहने मिले बैग काटकर जेवर उड़ाने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

रामपुर रोड पर टांडा जंगल के पास चोरी की फिराक में खड़े तीन शातिरों को कोतवाली पुलिस और एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों पर कोतवाली, मुखानी, कालाढूंगी थानों में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। यह गैंग चलते वाहनों में बैग काटकर आभूषण चोरी करते थे। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि शहर में काफी समय से एक गैंग सक्रिय था। गैंग के चार लोग बीती 18 नवंबर को पकड़े गए थे। इसके बाद बृहस्पतिवार को गैंग के बाकी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी सईदजे खान, काशीपुर निवासी इसरत अली उर्फ बड्डा और ऊधमसिंह नगर के कुंडा निवासी यासीन उर्फ भुल्लड़ शामिल हैं।एसपी सिटी ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम को टांडा जंगल के बैरियर के पास भेजा गया था। वहां ये लोग चोरी की योजना को अंजाम देने जा रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। इन तीनों से मंगलसूत्र, अंगूठी, एक जोड़ी झुमके, चेन, कान के कुंडल, मंगलसूत्र का पैंडेट, पीली धातु के दाने बरामद हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments