काशीपुर। एक प्रॉपर्टी डीलर ने जमीने बेचने वालों के साथ मिलकर ग्राहकों से दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली। आईटीआई थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम भरतपुर, कुंडा निवासी नरेंद्र सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसे और उसके दो साथी मोती राम जैन और लवीश जैन को हाईवे के पास करीब दो एकड़ जमीन की जरूरत थी। तब कमीशन एजेंट अवतार सिंह निवासी बरखेड़ी लोहिया पुल ने उन्हें बताया कि उसके जानने वाले गुरजीत सिंह उर्फ हीरा और संदीप सिंह निवासी बरखेड़ा राजपूत की दो एकड़ जमीन एनएच-74 के किनारे है जो एक करोड़ अठहत्तर लाख रुपये में बिक रही है। बताया कि वह उक्त जमीन उन्हें दिला देगा। इसके बाद उसने जमीन के कागजात दिखाए और साथ ले जाकर जमीन भी दिखाई। 19 अक्तूबर 2022 को तहसील काशीपुर में इकरारनामा हुआ जिसमें 30 नवंबर 2023 तक रजिस्ट्री कराने, प्राॅपर्टी डीलर को बतौर कमीशन चार लाख रुपये देना तय हुआ। भूमि में मिट्टी भरान करके देना और 50 लाख रुपये विक्रेता के पास पहुंचने पर चहारदीवारी करना तय हुआ।
इस दौरान उन लोगों ने 15 लाख रुपये नकद दिए। बताया कि 14 दिसंबर 2022 को दूसरा इकरारनामा हुआ जिसमें 30 अप्रैल 2024 तक भूमि की रजिस्ट्री कराने, 20 लाख रुपये लवीश जैन के खाते में देने और शेष भुगतान 30 अप्रैल 2024 को दिया जाना तय हुआ। 6 मई 2024 तक उन्होंने अपने बैंक खाते से 1,33,83,000 और नकद 38 लाख रुपये दिए। 6 मई 2024 को जब वह रजिस्ट्री कराने तहसील काशीपुर पहुंचे तब आरोपियों ने रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। उन्होंने पीड़ित के साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी।इस दौरान पता चला कि आरोपी एक संगठित गिरोह चला रहे हैं जो लोगों को फर्जी कागजात दिखाकर धोखाधड़ी करते हैं। बताया कि इसी जमीन को वह पहले भी किसी और को बेच चुके हैं। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने जमीन रजिस्ट्री कराने के एवज में कुल 1,71,83,000 रुपये, चार लाख रुपये ब्रोकर अवतार सिंह की कमीशन, 15 लाख रुपये मिट्टी भराव के लिए और 10 लाख रुपये आरोपियों को दिए।
इनके अलावा रजिस्ट्री के लिए सात लाख रुपये के स्टांप पेपर भी खरीदे। बताया कि कुल 2,03,83,000 रुपये की धोखाधड़ी की है।
कोट
पुलिस ने प्लाट के नाम पर की गई ठगी के मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। – अभय सिंह, एसपी, काशीपुर