हरिद्वार। पुलिस के अनुसार सती मोहल्ला सिविल लाइन रुड़की निवासी इरफान खान ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें बताया कि उसकी बेटी इकरा खान की शादी भाजपा नेता बाबर खान के पुत्र निवर्तमान नामित पार्षद हारून खान के साथ हुई थी। शादी में हारून को 20 लाख नकद, फर्नीचर के लिए छह लाख की रकम, 30 तोला सोना सहित सभी सामान दिया था। शादी के कुछ दिन बाद ही हारून ने उनकी बेटी का उत्पीड़न शुरू कर दिया। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भाजपा नेता के घर बहू और मायके वालों के हंगामा करने के बाद दोनों तरफ से पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भाजपा के नामित पार्षद, उसके छोटे भाई और एक अज्ञात के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़, मारपीट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जबकि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को पत्नी व ससुरालियों सहित पांच के खिलाफ पार्षद की मां ने लूट, तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि हारून ने घर से एक करोड़ लाने के लिए कहा। धमकी दी कि मांग पूरी न होने पर वह किसी और से शादी कर लेगा और पत्नी की हत्या कर देगा। देवर आसिफ खान भी उस पर गंदी नजर रखने लगा। इस बारे में जब सास को बताया तो उसने बेटे को सही ठहराया और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि बृहस्पतिवार को ससुराल वाले उसे मारने की योजना बना रहे थे। उसने सुनने के बाद परिजनों को जानकारी दी। तब वह मौके पर पहुंचे। इससे पहले ही उस पर कमरे में हमला कर दिया। उसके भाई ने किसी तरह उसे बचाया। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी हारून खान, आसिफ खान व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।