यमुनोत्री हाईवे पर बर्निगाड़ के समीप दो बसों में टक्कर हो गई। हादसे में वाहन चालक सहित लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। जिन्हें आपातकालीन 108 वाहन से सीएचसी नौगांव में भर्ती करवाया गया, दोनों बसों में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11:30 बजे उत्तराखंड परिवहन की बस बड़कोट से देहरादून के लिए चली थी, जो नौगांव से करीब आठ किमी आगे पहुंचने पर विकासनगर से आ रही प्राइवेट बस से टकरा गई। इस हादसे में प्राइवेट बस का चालक बबली निवासी डाकपत्थर और दो यात्रियों को गंभीर चोट आई। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पहुंचाया गया। अन्य लोग घटना स्थल से अपने गंतव्य को चले गए।
तीन लोग चोटिल यमुनोत्री हाईवे पर दो बसों में टक्कर
RELATED ARTICLES