Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधतीन राउंड हुई फायरिंग कान में लगे थे ईयर बड आयुध भंडार...

तीन राउंड हुई फायरिंग कान में लगे थे ईयर बड आयुध भंडार में तैनात पीएसी सिपाही की गोली लगने से मौत

यूपी के सीतापुर में शनिवार को पीएसी के केंद्रीय आयुध भंडार में तैनात सिपाही हिमांशु कुमार (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। वह आयुध भंडार के वॉच टावर पर तैनात थे, जो करीब 20 फीट ऊंचा है। सूचना मिलते ही अधिकारी उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी। प्रथमदृष्टया आत्महत्या की बात सामने आ रही है। जानकारी पर एसपी अंकुर अग्रवाल और 11वीं बटालियन पीएसी कमांडेंट रवि कुमार ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली।

दो माह पहले हुई थी उनकी तैनाती
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सुबह हिमांशु को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर स्थानीय पुलिस, केंद्रीय आयुध भंडार पहुंची। जांच में पता चला कि अमरोहा के ईश्वरदेव गांव निवासी हिमांशु (26) 24 बटालियन, मुरादाबाद में तैनात हैं। 2021 बैच में इनका चयन हुआ था।आयुध भंडार में दो माह पहले उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। इंसास रायफल से गोली लगने के कारण उनकी मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। घटना का कारण जानने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी बनाई जा रही है।

कान में लगे थे ईयर बड
उन्होंने बताया कि घटना के समय हिमांशु के कान में ईयर बड लगे मिले हैं। यह आखिरी बार किससे फोन पर बात कर रहे थे, इसकी भी जांच होगी। सूत्रों के अनुसार तीन राउंड फायरिंग हुई है। हालांकि एसपी ने बताया कि परिसर में किसी भी प्रकार के जबरन घुसने के प्रयास का मामला सामने नहीं आया है। एसआईटी जांच में सभी तथ्यों की गहनता से पड़ताल होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments