खटीमा। झनकईया थाना पुलिस और एसएसबी ने 281 ग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक बाइक और दो मोबाइल बरामद हुए। उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। सीओ विमल रावत ने बताया कि शुक्रवार रात झनकईया क्षेत्र में मेलाघाट बस स्टैंड से 200 मीटर झनकईया की ओर एक बाइक में सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 281.18 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम संजीव कुमार निवासी मैदना पिपरिया, न्यूरिया, पीलीभीत, नरेश पाल निवासी, सैजना, वनकटी और अर्जुन कुमार निवासी लोहाघाट बताया।
नेपाल सीमा पर 281 ग्राम चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES