साहिया। राष्ट्र स्तरीय अंतर महाविद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन पांच जनवरी से 16 जनवरी के बीच पंजाब के बठिंडा में किया जाना है। प्रतियोगिता में सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज के तीन छात्रों का चयन श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम में हुआ है। क्रीड़ा प्रभारी रिंकूदास भारती ने बताया कि महाविद्यालय के अर्षित तोमर 61 किलोग्राम वर्ग, सचिन कुमार 65 किलोग्राम वर्ग और विशु तोमर का ग्रीको-रोमन कुश्ती में चयन किया गया है। महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने कहा कि ऑल इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता में महाविद्यालय के तीन छात्रों का चयन होना गौरव का विषय है। उन्होंने चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राष्ट्र स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे तीन छात्र
RELATED ARTICLES